भारत और नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गायब, फूट फूट कर रोईं ईला शर्मा
लखनऊ । पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की पालतू बिल्ली, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से गायब हो गई। बिल्ली के गायब होने के बाद उन्होंने पहले खोजा फिर वहीं बैठकर फूट-फूटकर रोईं। इस संबंध में उन्होंने जीआरपी थाने में तहरीर दी है। आरपीएफ तथा जीआरपी के साथ ही जनपद पुलिस भी बिल्ली की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रेलवे स्टेशन तथा शहर के विभिन्न इलाकों में बिल्ली का पोस्टर लगाकर उसका पता लगाने में मदद करने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई ।
हुआ यह कि नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त रहीं और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा दिल्ली जा रही थीं। उनके साथ उनकी पालतू बिल्ली हीवर भी थीं। गोरखपुर से उनको ट्रेन पकडऩा था। बुधवार की रात में वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। वहीं से उनकी पालतू बिल्ली हीवर गायब हो गई। पहले तो उन्होंने खुद ही प्लेटफार्म पर इधर-उधर बिल्ली को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता न चलने पर जीआरपी थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी।