कोरोना संक्रमण से चार की मौत

0
706

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में आज 4 मौतें हो गई। मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो राजधानी में 95 पहुंच चुका है। संक्रमण से अगर मौतों को देखा जाए तो ज्यादातर मरीजों में डायबिटीज, किडनी तथा फेफड़े की दिक्कत के अलावा ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है। केजीएमयू में हजरतगंज निवासी 56 वर्षीय महिला की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज ही भर्ती हुई महिला को क्रॉनिक लिवर डिजीज के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। संक्रमण के चलते मरीज को सांस लेने में दिक्कत हुई और श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया। यह मरीज की मौत का कारण बना। इसी प्रकार खुर्रम नगर निवासी 82 वर्ष की महिला की मौत आज केजीएमयू कोरोना वार्ड में हो गई। मरीज को 26 जुलाई को भर्ती कराया गया था। संक्रमण के अलावा मरीज को फेफड़े की बीमारी और एक्यूट किडनी इंजरी की समस्या बनी हुई थी। संक्रमण के साथ यह सब बीमारी मरीज की मौत का कारण बन गई।

Advertisement

वही केजीएमयू के कोरोना वार्ड में बैजुपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की बीती रात कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज बीमारी के अलावा दिमागी रक्तस्राव भी होने लगा था । डॉक्टरों के अनुसार यह सब उसकी मौत का कारण बना। वही फजलगंज निवासी 52 वर्षीय पुरुष को संक्रमण से 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। मरीज को संक्रमण के अलावा फेफड़े की बीमारी भी थी, जिसके कारण करुणा संक्रमण तेजी से फैलता चला गया और मरीज की मौत हो गई।

Previous articleपचास लाख का सुरक्षा कवच मिलने पर टीबी नियंत्रण कर्मचरियों ने दी बधाई
Next article562 कोरोना संक्रमित मरीज शहर में आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here