इस मिशन के पूरा होने पर रुक सकती है चार लाख मौतें

0
456

जल जीवन मिशन का लक्ष्य पूरा कर डायरिया से होने वाली चार लाख मौतों को रोका जा सकता है :डब्ल्यूएचओ अध्ययन

Advertisement

न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक नये अध्ययन में कहा गया है कि अगर ‘जल जीवन मिशन” सभी ग्रामीण घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है तो डायरिया (अतिसार) से होने वाली करीब चार लाख मौतों को रोका जा सकता है।
सरकार ने 2019 में जल जीवन मिशन (जेजेएम) की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में अगले साल तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाना है।
पेयजल आैर स्वच्छता मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ से भारत में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति बढाने से स्वास्थ्य संबंधी फायदे आैर आर्थिक बचत का अध्ययन करने को कहा था।


अध्ययन में सामने आया कि यदि जल जीवन मिशन भारत में सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से पेयजल की आपूर्ति कर सके तो डायरिया से होने वाली करीब चार लाख मौतों को रोका जा सकेगा।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अभी तक 62 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन कनेक्शन दिया जा चुका है।

भारत में सुरक्षित रूप से प्रबंधित पीने के पानी की सभी तक पहुंच के साथ, डायरिया से होने वाले लगभग 1.4 करोड़ डीएएलवाईएस (विकलांगता समायोजित जीवन वर्ष) से बचने का अनुमान है, जिसके परिणामस्वरूप 101 अरब डॉलर तक की अनुमानित बचत होगी।
अध्ययन में यह भी कहा गया है कि हर घर में नल जल पहुंचाने से पानी जमा करने में लगने वाला काफी समय (पूरे देश में 6.66 करोड़ घंटे प्रति दिन) बचेगा आैर विशेष रूप से महिलाओं का वक्त बचेगा।

 

 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि अध्ययन के नतीजे प्रामाणिक लगते है.

Previous articleयोगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के ट्रैफिक चालान किए निरस्त
Next articleजीवा हत्याकांड: घायल बच्ची की सर्जरी कर चेस्ट से निकाल दी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here