फ्रांस की इरिस मिटेनाएरे मिस यूनिवर्स 2017 बन गयी हैं। फिलिपींस की राजधानी मनीला में 30 जनवरी को हुई 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को फ्रांस की इरिस मिटेनाएरे ने जीत लिया है। इस सौंदर्य प्रतियागिता में 86 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन 23 साल की इरिस ने ताज को अपने नाम किया। डेंटल स्टूडेंट इरिस ने अपनी खूबसूरती के साथ ही सूझबूझ और आत्मविश्वास से सभी को अपना फैन बना लिया।
रोशमिता टॉप 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं –
वहीं भारत से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रोशमिता हरिमूर्ति गई थीं जो टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पायीं। गौरतलब है कि पिछले 17 सालों से इस सौंदर्य प्रतियागिता में भारत को कामयाबी नहीं मिली है। सबसे पहले सुष्मिता सेन और उसके बाद लारा दत्ता ने भारत को सफलता दिलाई थी। लेकिन इस साल रोशमिता टॉप 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं। मिस, यूनिवर्स के टॉप थ्री में मिस फ्रांस सहित मिस कोलंबिया और मिस हैती जगह बनाने में सफल रहीं।
इस साल खास बात यह रही कि जज के तौर पर भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन शामिल र्हुइं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनकर इतिहास रच दिया था।