एन एच एम में लगे वाहनों का फर्जी वाडा

0
884

प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन में लगे वाहनों के संचालन में गडबडी हो रही है। यह गडबडी स्कूलो व आंगनवाडी कार्यक्रमों में लगे वाहनों में हुई है। इन गडबडियों को पकडे जाने पर स्वास्थ विभाग ने अपने को बचाने के लिए एफ आई आर करने के निर्देश दिये । परिवार कल्याण , मातृ एव शिशु स्वास्थ मंत्री श्री मेहरोत्रा ने आज समीक्षा बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगायी । उन्होने  कहा कि टैक्सियों के फर्जीवाडे की मिली शिकायतों पर गम्भीर रूख अपनाया जाएगा।

Advertisement

स्वास्थ्य मिशन के  तहत 55 जनपदों में स्कूल तथा आंगनवाडी केंद्रों पर बच्चों की जांच करने हेतु स्वास्थ्य टीम के लिए लगाई गई टैक्सियों में हेरा-फेऱी की गई है । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसे मामलों की जाँच कराकर दोषी टेक्सी मालिकों एवं संलिप्त अधिकारियों कं विरूध्द एफ आई आर तत्काल दर्ज कराकर उन्हें अवगत  कराए ।

चंद भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है –

उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस बारे में कार्यवाई सुनिश्चित नहीं की गई. तो ऐसे सीएम ओ के विरुद्ध  शासन स्तर से सीधे कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की भलाई  के लिए बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने दो लिए कृत संकल्प है, किन्तु चंद भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। अब ऐसे भ्रष्ट लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध  एफआइ आर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleफ्रैक्चर में प्लास्टर एवं ईसीजी निःशुल्क – रविदास मेहरोत्रा
Next articleबेहतर सेक्स टॉनिक का काम करता है बबूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here