Kgmu के वरिष्ठ डा. कौसर उस्मान को FRCP फेलोशिप अवार्ड

0
443

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ फिजिशियन व जिरियाटिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. कौसर उस्मान को फेलोशिप अवार्ड एफआरसीपी प्रदान किया गया। यह अवार्ड रॉयल कालेज आफ फिजिशियन्स एडिनबर्ग यूके में दिया गया। डा. उस्मान के इस अवार्ड के लिए केजीएमयू व अन्य वरिष्ठ डाक्टरों ने बधाई दी है।

 

 

 

बताते चले कि यह फेलोशिप अवार्ड चिकित्सा के क्षेत्र में उच्चस्तरीय योगदान के साथ ही अनुसंधान, कौशल विकास में कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।

 

 

 

बताते चले कि मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डा. कौसर उस्मान जटिल बीमारियों दिमागी बुखार, जापानी इंसेफ्लाइटिस के इलाज में विशेष योगदान के साथ डायबिटीज मरीजों का विशेष रूप से सक्रिय रहे है। इसके साथ ही बुजुर्गो की बीमारियों के लिए जिरियाटिक मेडिसिन विभाग प्रमुख है। इस विभाग के लिए केन्द्र सरकार करोड़ों का बजट देकर अलग विभाग शुरू करने का निर्देश दिया है। बुजुर्गो की बीमारियों के इलाज में परामर्श के लिए केजीएमयू की ओपीडी में सप्ताह में दो दिन पहुंचते है।

Previous articleकड़े मुकाबले में डा. विनीता IMA 23-24 नवनिर्वाचित अध्यक्ष चयनित
Next articleKgmu : डा. ज्योति ’’वुमेन फिजिशियन एवार्ड’’ से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here