लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कैल्शियम की दवा अद्योमानक पाये जाने की शिकायत को खाद्य सुरक्षा एवं आैषधि ( एफएसडीए) प्रशासन ने गंभीरता से ले लिया है। एफएसडीए के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को केजीएमयू पहुंच कर दवाओं के स्टोर छापा मारकर कैल्शियम सहित नौ दवाओं ने नमूने एकत्र किये। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इस तरह दवा के नमूने लिए जाने के बाद केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी है। बताया जाता है कि दवाओं के स्टोर में दवाओं की हेरफेर भी कर दी गयी है, जब कि केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि मरीजों के लिए दवा खरीद में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है।
बताते चले कि मंगलवार को इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कैल्शियम दवा के अद्योमानक लगने पर तथा खाने पर खड़िया का अहसास होने पर केजीएमयू डॉक्टर्स ग्रुप पर फ ोटो वायरल कर दिया था। इसके बाद हड़कम्प मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉक्टर से लिखित शिकायत भी ले ली है आैर दवा को जांच के लिए भेज दिया है। केजीएमयू प्रशासन को दवा में लगातार कोई गडबड़ी न होने का दावा कर रहा था, लेकिन अचानक आज सुबह
एफएसडीए के अधिकारियों की टीम केजीएमयू पहुंच गयी। इसके बाद दवाओं के स्टोर पहुंच कर वहां पर रखी दवाओं में से नौ दवाओं के नमूने एकत्र किये है। इन नमूनों मे कैल्शियम, एंटीबायटिक सहित नौ दवाएं शामिल है।
दवाओं के नमूने एकत्र होने की जानकारी मिलते ही केजीएमयू अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गये। इन अधिकारियों के सामने एफएसडीए की टीम ने दवाओं के नमूने लिए। इसके अलावा आरोप लगायी जाने वाली कैल्शियम की दवा के बारे में जानकारी ली। दवा आपूर्ति किये जाने वाली दवा कम्पनियों के बारे में भी जानकारी ली आैर आपूर्ति के नियमों को पूछा। बताया जाता है कि इसके बाद केजीएमयू में हड़कम्प मच गया है। सभी विभागों में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी तत्काल मांगी गयी है। इसके अलावा मरीजों को दी जाने वाली दवाओं पर भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। बताते चले कि केजीएमयू मे आपूर्ति होने वाली दवा विभागों के वार्ड में भेजी जाती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.