Kgmu, PGI सहित शहर आधा दर्जन निजी अस्पतालों की कैंटीनों में FSDA का छापा

0
458

लखनऊ । सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की कैंटीनों में मरीजों व तीमारदारों से खाने में मिलावट व क्वालिटी खराब होने की शिकायतों पर एफएसडीए की टीमों ने kgmu , Pgi सहित आधा दर्जन अस्पतालों की कैंटीन पर छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मेदांता, अपोलो, केजीएमयू, पीजीआई, चंदन व निशांत हॉस्पिटल निशाने पर रहे थे।

Advertisement

एफएसडीए की टीमों ने सहायक आयुक्त खाद द्वितीय डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में इन सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की कैंटिनो में जाकर वहां से खाद्य मसाले, पनीर, तेल, चायपत्ती इत्यादि खान-पान सामग्री के दो दर्जन नमूने भरे। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है थ् बताया गया है कि जिस भी अस्पताल की कैंटीन का नमूना जांच में फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त व विधिक कार्रवाई की जाएगी।


डॉक्टर सिंह ने बताया की मेदान्ता हास्पिटल शहीद पथ सुशान्त गोल्फ सिटी से हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर के नमूने भरे गए। केजीएमयू की 1905 कैन्टीन शाहमीना रोड से पनीर, अजवाइन बटर कुकीज, अपोलो सुपर स्पेसलिटी हास्पिटल एलडीए कालोनी कानपुर रोड से नमूना भर गया थ् अपोलो सुपर स्पेसलिटी हास्पिटल एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ से मखाना व पापड़ का नमूना लिया गया।

निशांत हास्पिटल लालबाग से सोयाबीन रिफाइंड आयल, चन्दन हास्पिटल फैजाबाद रोड गोमती नगर से बेसन व पनीर, मेडवेल हास्पिटल बर्लिगटन चैराहा से चाय पत्ती, प्रीसीजन हास्पिटल टेढीपुलिया से छोला, एफआई हास्पिटल निकट कैन्ट रोड बर्लिगटन चैराहा से चाय पत्ती, रीजेंसी हॉस्पिटल खुर्रम नगर से सब्जी मसाला व चना, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल हास्पिटल) हजरतगंज से धनिया पाउडर, लोहिया हास्पिटल विभूति खण्ड गोमती नगर से पनीर, फातिमा हास्पिटल महानगर से धनिया पाउडर व रायबरेली रोड स्थित पीजीआई से सादा पनीर का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया।

Previous articleKgmu: पहुंचा आदेश , डा. शैलेन्द्र का इस विभाग में तबादला
Next articleमच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए इको बायोट्रॅप्स और रैटोकिल PCI ने मिलाया हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here