G-20: सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड पर

0
454

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में तीन दिन तक चलने वाली इंवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन में डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती कर दी गयी है। राजधानी के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। यही नहीं डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। विशेष हालात में ही उच्च अधिकारियों की अनुमति पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल का कहना है इंवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन को लेकर सभी चिकित्सकीय तैयारी पूरी कर ली गयी है। डाक्टरों की ड¬ूटी व एम्बुलेंस की तैनाती से लेकर इमरजेंसी दवा तक सभी व्यवस्था कर ली गयी है। इसके साथ सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त किए गए हैं।

 

 

 

इंवेस्टर समिट को लेकर अस्थाई अस्पताल बनाए जाने के अलावा एयरपोर्ट पर डॉक्टरों
की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में भी डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात रहेगा। कई जिलो से डॉक्टर व स्टॉफ की टीम बुला ली गयी है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया सभी डॉक्टर- पैरामेडिकल स्टॉफ के अवकाश 16 फरवरी तक निरस्त है। विशेष परिस्थति में ही अवकाश मान्य होगा।
उधर बलरामपुर अस्पताल सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया डॉक्टर समेत सभी स्टॉफ
के अवकाश 20 फरवरी तक निरस्त किए गए हैं। जी-20 सम्मेलन व इंवेस्ट समिट को
लेकर यह आदेश जारी किया गया है। बताया 20 फरवरी से पहले एनक्वास की टीम का
निरीक्षण होना है। लोकबंधु, सिविल समेत अन्य चिकित्सालयों में सभी के अवकाश
निरस्त कर दिए गए हैं।

Previous articleमर्दाना कमजोरी ठीक करने की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने लिया यह निर्णय
Next articleKgmu को Naac की टीम ने A+ ग्रेड दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here