गैर-कोरोना बीमारी का इलाज भी सुनिश्चित करे सरकार

0
659

न्यूज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा में गर्भवती महिला की मौत को गंभीर चेतावनी बताते हुए प्रदेश सरकार से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना रोकथाम के प्रयासों के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गैर कोविड-19 बीमारी से लोगों की जान नहीं जाये ।

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को ट््वीट कर कहा, ”कोरोना महामारी के दौरान सरकार को गैर कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा। इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नोएडा में गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है। उत्तर प्रदेश में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए।

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौ माह की गर्भवती महिला को अस्पतालों के चक्कर काटने और भर्ती नहीं किये जाने के कारण जान गंवानी पड़ी है।

Previous articleभारत बना कोरोना से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश
Next articleकोरोना से प्रदेश में पहले फार्मासिस्ट की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here