घर-घर पधारे गजानन जी…

0
804

लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 2020 विधि विधान के साथ शनिवार को शुरू हो गया। पंडित रूप नारायण शुक्ला तथा पंडित कपिल देव दीक्षित ने मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना कराई।

Advertisement

 

इस अवसर पर नवग्रह पूजन के साथ ही वैदिक कर्मकांड से भगवान श्री गणेश की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मात्र 5 लोग ही उपस्थित थे। पूजन कार्यक्रम में सुमन पवार, श्वेता, शशि के अलावा संयोजक गणेश शंकर पवार मौजूद थे। गणेश शंकर पवार ने बताया श्री श्री भगवान गणेश की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद भव्य आरती की गई। इसके बाद भक्तों के बीच सूखा काढ़ा का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का भी वितरण किया गया। गणेश शंकर ने बताया श्री श्री गणेश महोत्सव 29 अगस्त 2020 तक चलेगा। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।

Previous articleजल्दी नहीं मिलती जांच रिपोर्ट, परिसर में ही डटे रहते हैं संदिग्ध मरीज
Next articleCovid- 19: इलाज में हो दिक्कत, यहां करें संपर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here