NEWS- प्रदेश में आउटसोर्सिंग व्यवस्था के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को पोस्टकार्ड पत्र प्रेषित किया जाएगा ।संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ उ प्र तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों से अपील की है कि सभी लोग 2 अक्टूबर को एक साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड प्रेषित करें । आप अवगत हैं कि प्रदेश में कार्यरत कई लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ना तो समय से वेतन मिलता है और ना ही जीवन यापन करने के लिए या वेतन पर्याप्त है कर्मचारियों के ईपीएफ ईएसआई में धांधली वेतन से अवैध कटौती तथा हर माह हजारों कर्मचारियों की सेवा समाप्ति जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं के कारण संविदा कर्मचारी संघ ने मांग किया है कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद किया जाए तथा सभी कार्यरत कर्मचारियों को विभागीय संविदा के द्वारा रखा जाए क्योंकि सभी कर्मचारियों को शासन से मिल रहे वेतन में से 52% तक कटौती की जाती है अगर यह कटौती की राशि कर्मचारी को सीधे मिलने लगे तो हर कर्मचारी का वेतन दोगुना हो जाएगा और सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा इसलिए सरकार को तत्काल यह फैसला लेना चाहिए कि कर्मचारियों के वेतन को सीधे विभाग द्वारा भुगतान करवाया जाए जो पैसा बिचौलियों को जाता है वह पैसा सीधे कर्मचारी को मिले इसी अभियान को लेकर अपनी मांग कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तरफ ध्यान आकर्षण कराने हेतु दिनांक 2 अक्टूबर को प्रदेश के लाखों कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड प्रेषित करेंगे ।