एक जुटता का संदेश देती है गणेश पूजा: बाजपेयी

0
784

गणेश पूजा –

श्री गणेश पूजा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी ने कहा कि गणेश महोत्सव के इतिहास में जाकर देखे यह हमे एक जुट होने का संदेश देती है। इस महोत्सव के शुरु करने के लिए योग गुरु सुमन पवार व संस्थान के प्रमुख गणेश शंकर को बधाई देता हूं। श्री बाजपेयी ने इस अवसर पर महोत्सव के विशेषांक का विमोचन भी किया।  आस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित महोत्सव सात दिनों तक चलेगा।

Advertisement

महोत्सव उद्धघाटन कार्यक्रम में अवधेश जौहरी भी मौजूद थे। श्री बाजपेयी ने गणेश प्रतिमा पूजा अर्चना भी की। कार्यक्रम में योग गुरु सुमन पवार ने कहा कि महोत्सव का उदेश्य लोगो प्रकृति के करीब लाना व योग के प्रति जागरुक करना है। अध्यक्ष गणेश शंकर पवार ने कहा कि महोत्सव में बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में श्वेता पवार, जय जय राम व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Previous article…तो अब नमक खाने की गाइड लाइन जारी!
Next articleअंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से आ रही कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here