लखनऊ। गैंगस्टर संजीव की बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील के भेष में अंदर आए थे।
घटना के बाद तुरंत परिसर पहुंचे लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा कि लखनऊ जेल में निरूद्ध संजीव जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था। जहां हमलावरों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हमलावर अधिवक्ता की पोशाक पहन कर आए थे।
बताते चलें कुछ दिन पहले बदमाश संजीव जीवा की पत्नी ने अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी और इसके लिए उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
बदमाश संजीव जीवा की पत्नी रालोद नेता पायल महेश्वरी ने कुछ दिन पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, सुरक्षा मांगी थी ।
पूर्वांचल के भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी ने अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी.
संजीव जीवा की पत्नी और रालोद नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति की सुरक्षा की गुहार की है. पायल का कहना है कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उनके पति की हत्या कराई जा सकती है. उन्होंने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया था.
2017 में पायल महेश्वरी रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।