लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 2021में पहले दिन शुक्रवार को सुबह गणपति महाराज की मूर्ति की स्थापना विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। उसके बाद प्रसाद भोग लगाते हुए वंदना के साथ महा आरती का आयोजन किया गया। मौजूद सभी सैकड़ों स्थानीय भक्तों ने गणेश वंदना की। इसकेे बाद गणेश सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन किया गया, इसमें सुमन पवार, श्वेता पवार ,शशि, नमिता शुक्ला बिट्टू , रेनू भाग लिया। संयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि आज की खास बात यह थी कि सिद्धिविनायक जी को इलायची की माला अर्पण की गई। उन्होंने बताया इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवत गीता सुंदरकांड और तुलसी के पौधे का वितरण अलग-अलग दिनों में किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक सुमन पवार ने बताया सिद्धिविनायक की पूजा अर्चना के साथ ही लोगों को डेंगू वायरल बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। लोग स्वस्थ रहें इसके लिए उन्हें छोटी-छोटी सावधानियां बताई जा रही है। जैसे घरों के गमलों में पानी ना भरे कूलर में पानी ना एकत्र हो साथ ही सभी लोग पूरी आस्तीन की शर्ट पहने पैंट पहने तथा बासी भोजन ना करें।
इसके अलावा शाम के वक्त आरती के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला संगीत का आयोजन भी किया गया।