लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव पूजा महोत्सव चल रहा है। यह महोत्सव पिछले 14 वर्षों से निरतंर मनाया जा रहा है। महोत्सव में इस बार गणेश जी की प्रतिमा 4.5 फीट की स्थापित की गयी है।
मंगलवार को सुबह गणपति बप्पा का मंत्र उच्चारण के बीच श्रृंगार किया गया। महाकालेश्वर मंदिर से आए हुए पुजारी संतोष मिश्रा व मनोज मिश्रा ने मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चना की । इसके बाद आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दोपहर में भक्तों ने गणपति महाराज के भजन गाये।
शाम को महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती में रीना विक्रम सिंह , श्वेता पवार ,सुमन पवार ,नमिता आदि भक्तों द्वारा भाग लिया गया।
महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार में बताया कि महोत्सव में खास आकर्षण ़बरगद के पेड़ में जो विराजमान गणेश जी की प्रतिमा है। पेड़ में चार अन्य वृक्ष बरगद ,अशोक,बेल, पीपल की पंचवटी बनाई गई है।