गर्भपात का खतरा बढ़ा रहा है वायु प्रदूषण : रिसर्च

0
915

न्यूज। लगातार वायु प्रदूषण के चपेट में रहने से गर्भपात का खतरा बढ सकता है। यही नहीं कुछ देर वायु प्रदूषण रहना भी गर्भवती महिला के लिए घातक है। यह चौकाने वाली जानकारी एक नए अध्ययन में बात निकल कर आई है।
बढ़ते वायु प्रदूषण को दमा से लेकर समयपूर्व प्रसव तक, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले तमाम बुरे प्रभावों से जोड़ कर शोध कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

अमेरिका के यूटा विश्वविद्यालय के लम्बे समय तक शोध के बाद अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि यूटा राज्य की सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं जब वायु प्रदूषण का स्तर बढने के बाद उसके संपर्क में आ रही है तो उनमें गर्भपात होने का खतरा ज्यादा बढता जा रहा है।

वर्ष 2007 से 2015 तक किए गए इस अध्ययन शोध में 1300 महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने गर्भपात के बाद (20 हफ्ते की गर्भावस्था तक) चिकित्सीय मदद के लिए आपातकालीन विभाग का रुख किया था। अनुसंधानकर्ता वैज्ञानिकों की टीम ने हवा में तीन साधारण प्रदूषक तत्वों – अतिसूक्ष्म कणों (पीएम 2.5), नाइट्रोजन ऑक्साइड आैर ओजोन की मात्रा बढ जाने के बाद तीन से सात दिन की अवधि के दौरान गर्भपात के खतरे को जांचा।

इस टीम ने पाया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड के बढे स्तर के संपर्क में आने वाली महिलाओं को गर्भपात होने का खतरा 16 प्रतिशत तक बढ गया। बताते चले कि यह अध्ययन फर्टिलिटी एंड स्टर्लिटी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब वायरस भी बढ़ाएंगे, कंप्यूटरों की स्पीड व वर्क पावर
Next articleसामाजिक एक जुटता से होगा समस्याओं का निदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here