गर्मी से नवजात शिशु तड़पते रहे, अधिकारी को जानकारी नहीं

0
634

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर स्थित इमरजेंसी बाल रोग विभाग के नियोनेटल केयर यूनिट में एसी खराब हो गयी। इससे उसमें गंभीर हालत में भर्ती नवजात शिशुओं की जान पर बन आयी। पंखा चला कर काम चलाया जा रहा है। शिकायत के बावजूद केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे। बृहस्पतिवार की दोपहर तक एसी ठीक न होने पर तीमारदारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। तब जाकर मरम्मत की कार्रवाई शुरू हो पायी।

Advertisement

इमरजेंसी बाल रोग विभाग के नियोनेटल केयर यूनिट में काफी गंभीर हालत के शिशुओं को भर्ती किया जाता है। यहां पर नियोनेटल केयर यूनिट लगभग हमेशा फुल ही रहती है। ऐसे में बीतीरात अचानक एसी बंद हो जाने से कुछ देर बाद ही हाहाकार मच गया। कुछ देर तो दरवाजा बंद करके इलाज किया गया, लेकिन उमस बढ़ने के कारण दरवाजा खोल दिया गया। बिजली के पंखे भी कम संख्या में होने के कारण नवजात शिशुओं को इलाज में दिक्कत हो रही थी। डाक्टरों से लेकर कर्मचारियों ने एसी बंद होने की शिकायत ट्रामा सेंटर प्रबंधन से किया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

नियोनेटल में भर्ती बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए तीमारदारों ने दोपहर बारह बजे के बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन नींद से जागा। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना था कि उन तक कोई शिकायत नही ं आयी थी, जब कि विभाग के लोगों का कहना था शिकायत तो रात में ही कर दी गयी थी।

Previous articleकेजीएमयू : उद्घाटन के बाद शिलापट् लगाना गये भूल
Next articleपैर छूकर आर्शीवाद मांगना… कहीं यह संकेत तो नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here