गेटवेल क्लीनिक में बच्ची की मौत पर हंगामा

0
676

लखनऊ। मड़ियांव स्थित श्रीनगर कॉलोनी के गेटवेल क्लीनिक में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान बच्ची को इंजेक्शन लगने के बीस मिनट बाद मौत हो गई। आक्रोशित तीमारदारों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा उग्र होते देख बढ़ता देख डॉक्टर क्लीनिक पर ताला लगाकर भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की किया। इस दौरान पिता ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची का आरोप लगाकर तहरीर दी। हालांकि देर शाम थाने पर दोनों पक्षों में सुलह हो गया।

Advertisement

सीतापुर के खैराबाद दसाई खेड़ा गांव निवासी अजय कुमार मोहिबुल्लापुर में किराए पर रहकर सब्जी बेचकर जीवन व्यापन करते है। अजय ने बताया कि उनकी बेटी गुंजन (6) को बुधवार से तेज बुखार आ रहा था। रात में परिजनों ने पैरासिटामॉल दवा खिलाया आैर वह सो गयी। बृहस्पतिवार सुबह बच्ची को फिर से तेज बुखार चढ़ने वह लोग परेशान हो गयी। वह बच्ची को लेकर सुबह श्रीनगर कॉलोनी स्थित गेटवेल क्लीनिक में डॉक्टर पास ले गए। डॉक्टर ने गुंजन को इंजेक्शन लगाकर घर वापस भेज दिया। पिता का आरोप है घर पहुंचते ही उसकी सांसें उखड़ने लगी। वह बच्ची को लेकर निजी अस्पताल जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साएं परिवारीजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते क्लीनिक पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच डॉक्टर क्लीनिक पर ताला लगाकर भाग निकला। पिता ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर आई पुलिस ने छानबीन की। पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पिता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। दोनों पक्षों के बीच सुलह हो चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएटीएलएस प्रोवाइडर प्रशिक्षण का विदेशों में शोहरत
Next articleकार्यबहिष्कार की रणनीति की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here