असली सुपर मैन डॉक्टर, नर्स ,पैरा मेडिकल स्टाफ

0
821

 

Advertisement

NEWS। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि ‘कोरोना संकट की घड़ी में अगर डॉक्टरों ने प्रतिबद्धता नहीं दिखाई होती तो कोई सुपर मैन इस दुनिया को नहीं बचा पाता। इस संकट के दौरान पूरी दुनिया ने समझ लिया कि हमारे असली सुपर मैन डॉक्टर, नर्स आैर पैरा मेडिकल स्टाफ हैं।
रक्षा मंत्री किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 114 व 115 वें स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र को मुख्य अतिथि के तौर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह सेवा की उसके लिए पूरी मानवता उनकी कर्ज़दार रहेगी।
उन्होंने कहा, ”मैं देश का रक्षा मंत्री हूं आैर इस नाते आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप सेना को भी अपनी सेवा देने के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा चिकित्सा क्षेत्र में केजीएमयू का पूरे देश में अपना एक अलग मकाम है, सौ साल में इसने करोड़ों रोगियों का उपचार किया है। केजीएमयू का नाम सुनकर हर किसी के मन में सम्मान पैदा होता है। इस संस्था ने ऐसे चिकित्सक दिये हैं जो खुद में एक संस्थान हैं।
गौतमबुद्ध का स्मरण करते हुए सिंह ने कहा, ”दुनिया में स्वास्थ्य आैर ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं है। चिकित्सा का विज्ञान संतुलन पर टिका है आैर संतुलन स्?वयं में एक विचार है। कोई भी परिस्थिति आए हमें संतुलन को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
केजीएमयू के कुलपति की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में खासतौर से मेडिकल क्षेत्र में इस साल को लंबे समय तक याद किया जाएगा क्योंकि इसने स्वास्थ्य क्षेत्र को ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया जिसकी किसी ने कल्?पना भी नहीं की थी।
उन्?होंने कहा, ”जब हम सामान्?य जंग की बात करते हैं तो हमारे सामने फौज आैर हथियारों की तस्वीर दिखाई देती है लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई ऐसा युद्ध है जहां फ्रंट लाइन पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के डॉक्?टर आैर पैरा मेडिकल स्टाफ योद्धाओं की भांति लड़े हैं आैर लड़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, ”डॉक्टरों के परिश्रम को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता क्?योंकि बिना थके आैर रुके वे लगातार काम करते रहे आैर ऐसे हालत में लड़े जो उनके पहले की कई पीढियों ने देखा ही नहीं। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई क्?योंकि ब्रिाटेन में कोरोना के नये वायरस सामने आये हैं आैर यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब कोरोना का वैक्सीन पूरी दुनिया को उपलब्?ध नहीं हो जाता।”
रक्षा मंत्री ने कहा, ”हमारी सरकार में मोटे तौर पर सहमति बन गई है कि जब भी देश में टीकाकरण शुरू होगा तो सबसे पहले डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ आैर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। टीका वितरण की पूरी तैयारी कर ली गई है आैर यहां के वैज्ञानिक जल्द ही उसका परीक्षण भी कर लेंगे। वैसे रूस में विकसित स्पूतनिक टीका जल्द भारत आ रहा है।

Previous articleरचनात्मकता से जागरूकता फैलाएं, कोविड चैंपियन बन समाज को बचाएं
Next articleहाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) अब लखनऊ में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here