घर – घर इस बीमारी के मरीजों की तलाश शुरू

0
941

लखनऊ. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत “कुष्ठरोगी खोजी अभियान” का शुभारंभ आज को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर में विधायक डॉक्टर नीरज वोरा जी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ पी के अग्रवाल ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई, डॉ आर वी सिंह, डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ आर के चौधरी, डॉक्टर के पी त्रिपाठी, डॉ वाई. के. सिंह तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, बाल महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ रश्मि गुप्ता तथा कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ एस के सक्सेना, क्षेत्रीय सभासद दिलीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक नीरज बोरा ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कुष्ठ रोग को वर्ष 2018 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय जन औषधि केंद्र खोलकर गरीबों को सस्ती एवं उच्च स्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने का अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनपद की लगभग 51 लाख आबादी को इन सभी टीमों द्वारा घर-घर जाकर आच्छादित किया जाएगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लखनऊ से कुष्ठ रोग को समाप्त करने में अवश्य ही सफल रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी ग्रामीण एवं नगरीय सामुदायिक केंद्रों से कुष्ठरोगी अभियान का क्रियांवयन कराया जाएगा तथा 16 से 29 जुलाई तक 14 दिन तक कुष्ठरोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद की 51 लाख की आबादी को 3850टीमों द्वारा घर-घर जाकर आच्छादित किया जाएगा ।हमारी टीम प्रत्येक घर में जाएंगीऔर इस कार्य में लगभग 750 सुपरवाइजर भी इन टीमों की मदद करेंगे। टीम मे 2 सदस्य होगी। टीमों द्वारा कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण के आधार पर जांच एवं परीक्षण कर कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को रोग की प्रारंभिक अवस्था में खोजना एवं उसे जांच एवं उपचार उपलब्ध कराना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। नियमित एमडीटी उपचार द्वारा निर्धारित समय में रोग मुक्त कर कुष्ठ रोग के संक्रमण पर प्रभारी नियंत्रण किया जाएगा।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी टीमें अपने लिए निर्धारित 20 से 25 घरों का प्रतिदिन भ्रमण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।इस कार्यक्रम में स्टेट लेप्रोसी कंसल्टेंट डा.स्मिता कुमार तथा संयुक्त निदेशक डा.पी.के.के सिंह भी उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआैषधि केन्द्र तो खुले, पर दवा भी मिले
Next articleकेजीएमयू न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के साथ मिलकर करेंगे यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here