घर में ही नाप सकेंगी गर्भस्थ शिशु के दिल की धड़कन

0
1375

न्यूज – अक्सर गर्भवती महिलाओं को गर्भस्थ शिशु की हार्ट बीट चेक कराने के लिए डाक्टर ने पास जाना पड़ता है, लेकिन अब महिलाएं गर्भ में पल रहे अपने बच्चे की दिल की धड़कन को घर बैठे ही नाप सकती हैं। लम्बे शोध के बाद वैज्ञानिकों ने ऐसा ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे गर्भवती महिलाएं घर में ही बच्चे की दिल की धड़कनों का पता लगा सकती हैं।
ब्रिाटेन में ससेक्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस सेंसर को ईजाद किया है। इससे गर्भावस्था के दौरान जन्मजात विकारों का पता लगाया जा सकता है या किन्हीं जटिलताओं के कारण समयपूर्व प्रसव की आशंका के चलते तुरंत इलाज की जरूरत का पता लगाया जा सकता है।

Advertisement

यह तकनीक उन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद हैं जो गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, प्रीक्लैम्प्सिया आैर खून में शर्करा की अधिक मात्रा से पीड़ित होती हैं। इस तरह की परेशानियों से गुजर रही गर्भवती महिलाओं को अपने शिशु के स्वास्थ्य पर नियमित तौर पर चिकित्सीय निगरानी की जरूरत होती है। विश्वविद्यालय में व्याख्याता एलिजाबेथ रेंडन मोराल्स ने कहा, ”अभी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चे की धड़कन की जांच कराने के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। लेकिन इस नई तकनीक से वे घर बैठे ही धड़कन नाप सकेंगी जो मां आैर बच्चे दोनों की सेहत के लिए अच्छा है आैर गर्भवती महिला को डाक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपेशंट के साथ पेशेंस की आवश्यकता
Next articleराजस्थान में अब तक जीका के 125 केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here