लखनऊ. बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में कर्मचारी द्वारा डॉक्टर को दिखाए जाने के लिए सुविधा शुल्क यानी कि घूस लिए जाने से नाराज तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया. तीमारदारों ने बलरामपुर निदेशक कार्यालय पर जग्गा प्रदर्शन किया और कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में काफी दिनों से डॉक्टर को दिखाए जाने के लिए कर्मचारियों द्वारा रुपया लिया जाने की शिकायत आ रही थी. उस पर निदेशक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. लेकिन अचानक आज दर्जनों तीमारदार निदेशक कार्यालय पहुंच गए और हंगामा मचाने लगे. काफी तीमारदार तो हंगामा करते हुए निदेशक के कमरे में घुसने का प्रयास करने लगे. सुरक्षा गार्डों ने उन्हें किसी तरह बाहर ही रोका इसको लेकर उन की तीखी नोकझोंक भी हुई.
तीमारदारों का कहना था कि वह सुबह स ओपीडी में लाइन लगाए हुए थे लेकिन वहां पर तैनात कर्मचारी रुपए ले कर लोगों को पहले अंदर भेज देता था उन लोगों को डॉक्टर को दिखाने के लिए जाने ही नहीं दिया गया. तीमारदारों ने पहले तो अचानक गायब हुए कर्मचारी को ढूंढने का प्रयास किया कि उसकी जमकर पिटाई की उसके गायब होने पर निदेशक कार्यालय पहुंच गए यहां पर निदेशक ने सभी तीमारदारों से लिखित शिकायत देने को कहा उन्होंने लिखित शिकायत के आधार पर जांच कराकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.