न्यूज। पेरू में गिलियन बैरे सिंड्रोम से ग्रस्त चार लोगों की मौत के बाद लीमा समेत पांच क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति घोषित की गयी है। गिलियन बैरे सिंड्रोम एक स्व-प्रतिरक्षी (ऑटोइम्यून) विकार है, जो तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है। इस बीमारी के चपेट में लगातार हो रहे है और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस सिंड्रोम के तार जीका वायरस से जुड़े हैं जो मच्छरों के काटने से फैलता है। स्वास्थ्य मंत्री जुलेमा तोमस ने रविवार को बताया कि इस विकार से अभी तक 206 लोग ग्रस्त पाये गये हैं जिनमें मृतक भी शामिल हैं।
तोमस ने सरकारी टीवी पेरू से कहा कि इस बीमारी का प्रकोप फैल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहे हैं। अमेरिका स्थित सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि उसके अनुसंधान के मुताबिक इस सिंड्रोम के तार जीका वायरस से जुड़े हैं जो मच्छरों के काटने से फैलता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.