गो हेल्दी, गो ग्रीन स्लोगन के साथ kgmu doctors ने निकाली साइकिल रैली

0
982

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविध्यालय द्वारा डाक्टर्स डे के अवसर पर एक साईकिल रैली का आयोजन किया गय। इस रैली की शुरूआत एस पी ग्राउंड से की गयी। यह रैली डाली गंज क्रासिंग होते हुए नदवा कालेज से परिवर्तन चौक तक गयी एवं वहां से वापस केजीएमयू परिसर में आकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का स्लोगन गो हेल्दी गो ग्रीन रखा गया।

साईकिल रैली का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने अपनी पत्नी श्रीमती अनीता पुरी के साथ झंडी दिखा कर किया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने छात्रों से कहा कि पढने के साथ साथ सेहत का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी है। उन्होंने कार्यक्रम के स्लोगन को भी जीवन में अपनाने को कहा श्रीमती पुरी ने कहा कि खुद को फिट रखने के लिये योग, व्यायाम, साइकिल इत्यादि खेलों को दैनिक जीवन शैली में अपनाना चाहिये।

 

 

यह रैली डाली गंज क्रासिंग होते हुए नदवा कालेज से परिवर्तन चौक तक गयी एवं वहां से वापस चिकित्सा विश्वविध्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई प्र्कार्यक्रम में चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सको ,छात्र-छात्राओ एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।इस अवसर पर प्रेसिडेंट एथेलेटिक एसोसियेसन ने भी छात्रों को खेलने कूदने और स्वस्थ रहने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में कुलपति एवं उनकी पत्नी श्रीमति अनीता पुरी के साथ ही साथ प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा , प्रो एपी टिक्कू, प्रो. एस एन शंखवार , प्रो रश्मि कुशवाहा , प्रो क्षितिज श्रीवास्तव, प्रो संदीप तिवारी ,प्रो पवित्र रस्तोगी , प्रो आशीष कुमार ,प्रो नीरज मिश्र, डा. अंजनी पाठक एवं अन्य चिकित्सकों ,कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Previous articleडॉक्‍टर्स डे : विक्‍स के #टचऑफकेयर कैम्‍पेन से जुड़े एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर आर माधवन
Next articlePm ने की Kgmu के टेलीमेडिसिन की प्रशंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here