लखनऊ । रविवार को छह नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी। यह मरीज इनमें गोमतीनगर के विस्तार से तीन, ऐशबाग से दो आैर सिकंदरबाग क्षेत्र से है। केस हिस्ट्री में आश्चर्य की बात यह है कि इन छह में ऐसे पांच मरीज है, जिनके यहां परिवार में पूर्व में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, दो मरीज डाक्टर के परिजन हैं। मानना है कि यह उन्हीं के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए । अब गोमती नगर का ओमेक्स रेजिडेंसी बना हाट स्पाट बन गया है आैर कैसरबाग सब्जी मंडी बाहर हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 195 लोगों का सैम्पल टीम ने लिया है। अब तक राजधानी में 452 मरीजों में पुष्टि हो चुकी है आैर 122 का इलाज जारी है।
बताते चले कि 3 दिन पहले गोमतीगर के विस्तार स्थित ओमेक्स रेजिडेंसी में एक मरीज में कोरोना संक्रमण मिला था। जांच के लिए परिवार के नमूने लिए गये, उन्ही तीन में कोरोना संक्रमण मिला। इसके अतिरिक्त ऐशबाग निवासी एवं बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डा. श्याम स्वरूप का दो दिन पहले निधन हो गया था, उनमें कोरोना की पुष्टि की गयी थी। उनके एक पुत्र में कोरोना का संक्रमण के बाद अब उनकी बहू आैर पोती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी है, जबकि उनकी पत्नी की जांच निगेटिव आयी है।
इसके अलावा सिकंदरबाग क्षेत्र निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण मिला है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी डाक्टर ने प्रोट्रोकाल के तहत कोरोना की जांच कराने की सलाह दी गयी। निजी पैथालॉजी में कोरोना पॉजिटिव निकला। सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इन मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही उनकी कोरोना जांच भी करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।