लखनऊ। किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जॉब करने की उम्मीद में बैठे डॉक्टर व प्रशिक्षित नर्सों की जल्दी ही भर्ती शुरू होने जा रही है। केजीएमयू में 234 डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा। यह निर्णय कार्यपरिषद की बैंठक में लिया गया। शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को संस्तुति दे दी है।
केजीएमयू में 4500 बिस्तरों पर मरीजों का इलाज किया जाता है। प्रतिदिन ओपीडी में चार से पांच हजार मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। इन मरीजों का इलाज करने के लिए 450 डॉक्टर पर जिम्मेदारी है।
यही नहीं भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या के मुकाबले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की कमी बनी हुई है। इस कमी को देखते हुए एजेंसी के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जा रही है। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि मरीजों को आैर बेहतर इलाज देने के लिए जल्द ही डॉक्टर व कर्मचारी भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि कु ल 234 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। इस विज्ञापन में 198 पद डॉक्टर के है। इसमें डेंटल यूनिट में भी पद हैं। उन्होंने बताया कि बाकी 36 पद नर्सिंग स्टाफ के होंगे।