तोहफा : गोरखपुर में नये वर्ष में शुरु होगी एम्स ओपीडी

0
669

लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी सरकार ने वादे के निभाने के लिए गोरखपुर में प्रस्तावित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए चयनित स्थल पर बाह्मय रोगी विभाग (ओपीडी) जल्द शुरू करने की तैयारी करने लगी। ओपीडी को शुरू करने के लिए सभी प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि एम्स के लिए प्रस्तावित गन्ना शोध संस्थान पर बने भवनों में ओपीडी सेवा नये वर्ष के जनवरी महीने से शुरू कर दी जायेगी। बताते है कि  गन्ना शोध संस्थान के कार्यालय को विकास खंड चरगांवा पर स्थित राजकीय कृषि विद्यालय के खाली कमरों में विस्थापित किया गया है।

उन्होने बताया कि राजकीय कृषि विद्यालय में छात्रों  की संख्या कम है और इसके कई क्लास में ताला लगा हुआ था। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने इसका निरीक्षण करने के बाद गन्ना शोध संस्थान के कार्यालय को शिफ्ट करने का निर्देश दिया था।

सूत्रों की माने तो ने  दूसरी ओर गन्ना शोध संस्थान के खाली भवन का रंग रोगन कराकर ओपीडी शुरू करने की तैयारी चरम पर है। उम्मीद है कि अगले साल जनवरी तक ओपीडी सेवा शुरू हो जाय क्योंकि एम्स की मान्यता के लिए यह आवश्यक है कि प्रस्तावित स्थान पर कम से कम दो वर्ष तक ओपीडी सेवा जारी रहे, ताकि उसका मानक पूरा हो सके।

Previous articleविदेशी मरीज के साथ कुछ ऐसा हो गया…
Next articleगैस के रिसाव से अफरा-तफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here