फार्मासिस्टो की मांग पर सरकार गंभीर : स्वास्थ्य मंत्री

0
862

 

Advertisement

 

NEWS- विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए लखनऊ में सभी चिकित्सालय में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ सिविल चिकित्सालय में राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट एकत्र होकर ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ विषय पर चर्चा किए इसके लोक बंधु चिकित्सालय बलरामपुर चिकित्सालय लोहिया चिकित्सालय में भी वर्ड फार्मेसी डे मनाया गया ।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा इस विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के  स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी ने कहा कि फार्मासिस्ट के पद नाम परिवर्तन, वेतनमान एवं पदों की गणना बढ़ाए जाने की मांग पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी और वह स्वयं इन मांगों को लेकर गंभीर हैं जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई कराई जाएगी इसके साथ ही पूरे प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपद में अभी चिकित्सालय में वर्ल्ड फार्मेसी डे मनाया गया . वही अन्य विधाओं के फार्मेसिस्ट द्वारा भी उक्त अवसर पर भागीदारी की गई राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव एवं महामंत्री अशोक कुमार ने बताया की सभी विधाओं के फार्मेसी स्टोर की मांग सरकार के समक्ष रखी जा चुके हैं अति शीघ्र  मुख्यमंत्री  से अनुरोध कर मांगों पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया जाएगा.

Previous articleKGMU के 33 लघु प्रशिक्षण वीडियो देंगे कोविड-19 का ज्ञान
Next articleइरेक्टाइल डिस्फंक्शन में यह योग है कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here