ग्रहण काल के समय ध्यान देने योग्य बातें

0
935

ग्रहण काल कासूतक शाम 4:00 बज कर 31 मिनट पर शुरू हो जाएगा आवश्यक बातें घर में रखे हुए जल में कुशा डाल देनी चाहिए इससे पानी दूषित नहीं होता है कुशा ना हो तो तुलसी का पौधा शास्त्रों के अनुसार पवित्र माना गया है वैज्ञानिक रूप से भी यह सक्षम है इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट आसपास मौजूद दूषित करो को मार देता हैं इसलिए खाद्य पदार्थ में डालने से उस भोजन पर ग्रहण का असर नहीं होता !

Advertisement

ग्रहण के सूतक और ग्रहण काल के दौरान कुछ कार्यों को ना करें ग्रहण काल में सबसे ज्यादा सावधानी गर्भवती महिलाओं को रखनी चाहिए इस दौरान वह सबसे ज्यादा संवेदनशील होती हैं और गर्भस्थ शिशु पर ग्रहण काल का असर विपरीत पड़ सकता है ! आइए जाने कि गर्भवती महिलाएं क्या सावधानी बरतें गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में एक नारियल अपने पास रखें इससे गर्भवती महिला पर वायुमंडल से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ेगा गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी वर्तनी चाहिए घर से बाहर ना निकले ग्रहण के समय भोजन करना ,भोजन पकाना, सोना नहीं चाहिए सब्जी काटना, सीना पिरोना ,आदि से बचना चाहिए उन पर चंद्र की छाया बिल्कुल ना पड़े इस बात का ध्यान रखें नाखून ना काटे , बाल न काटे , भोजन न करें , सहवास ना करें, झूठ ना बोले, निद्रा का त्याग करें ,मल मूत्र ना करें , चोरी ना करें , किसी भी प्रकार के पाप कर्म से दूर रहें !

और ग्रहण काल में अपने इष्ट देव शिव या गायत्री मंत्र का जाप करते रहें चंद्र ग्रहण के प्रभाव के चलते सूतक काल से ही मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे ग्रहण के समय पति और पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए इस दौरान यदि गर्भ ठहर गया तो संतान विकलांग या मानसिक रूप से विक्षिप्त तक हो सकती है! चंद्र ग्रहण के सूतक और चंद्र ग्रहण काल में स्नान दान जप तप पूजा पाठ मंत्र तीर्थ स्नान ध्यान हवन आदि करना बहुत लाभकारी रहता है! चंद्रमा के शुभ प्रभाव प्राप्त करने हेतु चंद्रमा के वैदिक मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जप करना चाहिए!

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – मंगलवार, 16 जुलाई 2019
Next articleसर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में चक्रासन हो सकता है कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here