लखनऊ। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये है। उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना जांच में पाजिटिव पायी गयी है। मंत्री को शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर संजय गांधी पी जी आई के कोविड -19 हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। देर शाम को उनकी पत्नी को पीजीआई में भर्ती कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण विकास मंत्री के सम्पर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बना कर जांच कराने व क्वॉरेटाईन कराने के निर्देश दिये है। पीजीआई में ग्रामीण विकास मंत्री को आई सी यू वाडॅ में भर्ती कर लिया गया है। उधर पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ के भी कोरोना संक्रमित होने पर राजधानी अस्पताल कोविड 19 में संजय गांधी पी जी आई के आई सी यू मे भर्ती किया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री को लक्षण के आधार पर सिविल अस्पताल में कोरोना की जांच करायी गयी थी। यहां पर ट्नेट मशीन से जांच होने पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरटी पीसीआर से भी जांच करायी गयी है। ग्रामीण विकास मंत्री को कोरोना के इलाज के लिए पीजीआई के आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की लिस्ट बना कर क्वारेटाइन करने के साथ ही जांच करायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर शाम को ग्रामीण विकास मंत्री की पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने पर पीजीआई में भर्ती करा दिया गया था। वही ग्रामीण विकास मंत्री के सम्पर्क में आने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। उधर शहर के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ के भी कोरोना संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें पीजीआई में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बनायी जा रही है आैर सभी को क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।