लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में बृहस्पतिवार दोपहर ओपीडी का टोकन लेने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। महिला गार्डो ने महिला मरीज से कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। हंगामा की सूचना पाकर पहंुची पुलिस ने दोनों को पक्षों को शांत कराया। पीड़ित महिला ने महिला गार्ड समेत अन्य पर मारपीट-अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
गोमतीनगर के खरगापुर निवासी लालमुनि देवी (50) से लोहिया संस्थान में न्यूरो का इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर वह न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप की ओपीडी में फालोअप इलाज के लिए आयी थी। मां को दिखाने के लिए उसके बेटे ने पहले ओपीडी का टोकन ले लिया था। महिला का आरोप है कि टोकन नंबर में गड़बड़ी की वजह से वह कतार छोड़कर टोकन नंबर सही कराने काउंटर पर गयी। जहां पर मौजूद गार्डो ने महिला से अभद्रता करना शुरू किया। जब उसने विरोध किया, तो उन सब ने महिला गार्ड को बुला लिया गया।
महिला गार्ड ने मरीज से गाली देते हुए धक्का दे दिया। इससे वह फर्श पर गिर गई। आरोप है गार्डो ने महिला की लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। इस मामले का पूरा वीडियो बनाकर तीमारदारोंं ने वॉयरल कर दिया। हंगामा-मारपीट ओपीडी परिसर में होने से वहां पर ओपीडी भी करीब आधे घंटे तक प्रभावित रही। इसी बीच आरोपी गार्ड वहां से भाग निकले। पीड़िता की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी मांगी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.