गुड़िया ने बनाई मेडिकल पेशेन्ट ड्रेस

0
1378

लखनऊ । एक गैर सरकारी संगठन की अध्यक्ष गुड़िया देवी ने मरीजों के लिए विशेष ड्रेस तैयार की, जो उनके लिए आरामदेह साबित होगी। उनकी मांग है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन दे चुकी है। डालीगंज निवासी रेलवे कर्मचारी की पत्नी गुड़िया देवी जो कि मां संतोषी महिला सेवा समिति की अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने महिला व पुरूष मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल पेशेन्ट ड्रेस का निर्माण किया है, जिसको वह प्रदेश के अस्पतालों में लागू करने की मुहिम में जुटी गयी हैं। गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए गुड़िया देवी ने कहा कि मुझे कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

Advertisement

इस दौरान अस्पताल में मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए मैनें इस ड्रेस का निर्माण किया है। उन्होंने ड्रेस दिखाते हुए कहा कि महिला मरीज की कुर्ती में दोनों बाहों पर चुटपुटियां लगी है और ये कुर्ती एक तरफ सिली तथा दूसरी तरफ चेन से जुड़ी है जिससे कि आसानी से ड्रेस को बदला जा सके। ड्रिप इत्यादि भी लगाई जा सके। महिला मरीज के पायजामे पेशाब की नली लगाये जाने के लिये चुटपुटियां लगी है और दोनों टांगों में बीच की चेन लगाई गयी है जिससे कि इसे आसानी से बदला जा सके। इसी प्रकार पुरूष मरीज का कुर्ता और पायजामा डिजायन किया गया है।

गुड़िया ने कहा कि यह शत प्रतिशत कॉटन से बनी ड्रेस है जिसकों पेटेंट के लिए 2016 को दिल्ली भेजा जा चुका है। इस ड्रेस प्रदेश के अस्पतालों में लागू करने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर उन्हे ड्रेस दिखा चुकी है और उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया था।

Previous articleअमेरिकन तकनीक से डॉक्टरों को ऑर्थो सर्जरी सिखाएंगे डॉ .संजय श्रीवास्तव
Next articleराजधानी के अतिसुरक्षित क्षेत्र में एक ही रात में 4 घरों में चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here