लखनऊ। बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया। प्रदर्शन कर फार्मासिस्टों ने दोपहर एक बजे तक मांगों पर कोई सुनवाई न होने पर महानिदेशालय के सभी गेटों पर ताला लगा कर हंगामा शुरू कर दिया।महानिदेशालय से कोई बाहर जा पा रहा था आैर न ही कोई अंदर आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया आैर महानिदेशालय में कार्यवाहक महानिदेशक ने वार्ता कर जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का आरोप है कि वर्ष 2002 तक के आवेदन प्राप्त फार्मासिस्टों की चयन,नियुक्ति की प्रक्रिया रिक्त पद होते हुए भी लम्बित है। महानिदेशालय में आयोजित धरने पर विकास वर्मा ने कहा कि छोटे बड़े अस्पतालों तथा अन्य ईकाईयों को मिलाकर फार्मासिस्ट के लगभग 900 पद रिक्त है। वर्तमान में रिक्त पदों पर गणना करवाकर नियुक्ति प्रदान किये जाए। उन्होंने कहा कि 2017 में 166 फार्मासिस्टों को पदोन्नति प्रदानकर चीफ फार्मासिस्ट बनाया गया है, जिसके फलस्वरुप 166 फार्मासिस्ट के पद तीन महीने से रिक्त है। इन रिक्त पदों आैर सेवानिवृत्त आदि से रिक्त पदों को जोड़ कर काउसंिलंग कर चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
दोपहर एक बजे तक मांगों के प्रति कोई सुनवाई न होने तक मांगे पूरी न होने पर फार्मासिस्टों ने आंदोलन को उग्र रूप देते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया आैर महानिदेशालय के सभी गेट पर अपना ताला जड़ दिया। इससे लोंगो का आना जाना रूक गया। गेट पर ताला लग जाने के बाद महानिदेशालय पर फार्मासिस्टों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने उनको समझाबुझाना शुरू कर दिया। इसके अलावा महानिदेशालय के कार्यवाहक महानिदेशक ने उनके प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की आैर जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.