लखनऊ। हाथों की अच्छे से सफाई कर अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 30 फीसदी संक्रमण कम हो सकता है। इससे मरीजों को एंटी बायोटिक दवाओं का कम सेवन करने के साथ ही परेशानी भी कम होगी। इसके अलावा मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रुकना पड़ेगा और उनके इलाज का खर्च भी कम होगा। यह जानकारी बुधवार को पीजीआई में हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल सेल द्वारा आयोजित हैंड हाइजिन जागरूकता अभियान में संस्थान के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने दी।
कार्यक्रम में पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन विभाग को अस्पताल के स्टाफ को जागरूक करने के साथ ही हैंड हाइजिन के लिए सेनीटाइजर और साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अस्पतालों के 50 फीसदी से कम कर्मचारी हैंड हाइजिन का प्रयोग करते हैं। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके भट्ट और माइक्रोबायलोजी विभाग की डॉ. रिचा मिश्रा कार्यक्रम में मौजूद नर्सेज और पैरा मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाव के टिप्स दिये।
विशेषज्ञों ने कहा कि अक्सर अस्प्तालों में काम के दबाव के चलते पैरा मेडिकल स्टाफ नियमित हैंड हाइजिन का प्रयोग नही कर पाते हैं। जबकि उन्हें काम के दबाव के साथ ही मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुये हैंड हाइजिन का प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिये। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों को अपने घरों में भी संक्रमण से बचाव के लिये खाने से पहले हाथों को अच्छे से धुलना चाहिये।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.