लखनऊ। प्रदेश योगासन खेल संघ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार व्याख्यान माला भाग 2 के नवें दिवस पर अर्चना योगायतन नई दिल्ली के निदेशक एवं वरिष्ठ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सत्य नारायण यादव ने राष्ट्रीय वेबीनार उद्बोधन में बताया कि गले के इन्फेक्शन में हल्दी का प्रयोग बहुत ही लाभकारी है, हल्दी का प्रयोग शहद के साथ करने से गले के रोग विकार ठीक हो जाते है तथा रात में दूध में हल्दी मिलाकर पीने से हमारे शरीर की इम्युनिटी बहुत जल्दी बढ़ जाती है, हल्दी के सेवन से हमारे शरीर में चमक व पोषक तत्वों का संचार होता हैं।तथा शरीर में चोट की अवस्था में भी आमा हल्दी का प्रयोग करने की जानकारी अपने व्याख्यान में दी।
डॉ. सत्य नारायण यादव ने यह भी बताया कि मन को संतुलित करने के लिए हमें सुन्दर, मधुरम, सात्विक,संतुलित, सुपाच्य आहार को भोजन के रूप में लेना चाहिए।
पेंटा योग किदवई नगर के निर्देशक डॉ. अनिल आनंदम ने बताया कि हमें प्रतिदिन अपने भोजन में सुबह अंकुरित अनाज, ताजे फल, हरी सब्जियां और योगाभ्यास करना चाहिए तथा विटामिन डी के लिए सभी सूर्य के संपर्क में आधा घंटा रहना चाहिए
तथा उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन पथिक,को इस समाजसेवी मुहिम के लिए बहुत धन्यवाद दिया
इस राष्ट्रीय बेबिनार में आचार्य सोनाली धनवानी, दिल्ली के डॉ. प्रकाश चंद कनेड (M.D),INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत बिरादर, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ डॉ० नंद लाल जिज्ञासु ,खेल संघ की अध्यक्ष,डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल,डॉ. उर्मिला यादव, प्लेखानोव सचिव गोरखपुर ,अंजू बाला भसीन,दीक्षा गुप्ता, आकांक्षा सेंगर ,कंचन गुप्ता,अंजली बागपत, सुमन नंदा आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के सह सचिव ने बताया कि दिनांक 29 मई को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संकाय अध्यक्ष डॉ. भारद्वाज जी आधुनिक संदर्भ में युवक की भूमिका विषय पर जानकारी दी।
Very good.