हैप्पी बर्थ डे कैटरीना… 16 जुलाई

0
801

न्यूज। बॉलीवुड में कैटरीना कैफ ने अपनी दिलकश अदाओं से लगभग एक दशक से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उनकी नयी फिल्म के इंतजार में रहता है। 16 जुलाई वर्ष 1983 को जन्मी कैटरीना कैफ का मूल नाम कैटरीना टॉरकेटी है, जिन्होंने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। कैटरीना मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आयी थी लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुयी। कैजाद उन दिनो बूम बना रहे थे। कैजाद ने कैटरीना को बूम में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे कैटरीना ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म बूम आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी।

Advertisement

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कमजोर पटकथा के कारण बूम बॉक्स ऑफिस पर कोई धूम नही मचा सकी। वर्ष 2005 में कैटरीना कैफ को एकबार फिर से अमिताभ के साथ सरकार में काम करने का अवसर मिला, लेकिन फिल्म की सफलता के बावजूद उन्हें कोई खास फायदा नही मिला।वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म मैने प्यार क्यूं किया कैटरीना के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। बताया जाता है कि यह फिल्म कैटरीना को सलमान खान की वजह से मिली थी। इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये।

कैटरीना के सिने करियर में उनकी जोड़ी खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ काफी पसंद की जाती है। अक्षय और कैटरीना की जोड़ी सर्वप्रथम वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म हमको दीवाना कर गये मे एक साथ नजर आयी। फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर कामयाब नही हुयी लेकिन दोनो की जोड़ी को पसंद किया गया। हमको दीवाना कर गये के बाद अक्षय और कैटरीना की जोड़ी वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म नमस्ते लंदन मे नजर आयी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी। इसके बाद इस जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन और तीसमार खान जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया। कैटरीना की जोड़ी सलमान के साथ मैने प्यार क्यूं किया, पार्टनर, एक था टायगर ,टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में पसंद की गयी।

कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये लगभग एक दशक हो चुके है और इस दौरान उन्होंने शाहरूख, सलमान, ऋतिक रौशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारो के साथ काम किया है। कैटरीना के करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में अपने, रेस, न्यूयार्क, ब्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, मेरे बद्रर की दुल्हन, जब तक है जान, धूम 3, बैंगबैंग फैंटम, फितूर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और जीरो प्रमुख है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइस फिल्म में फिर दिखेगी नीना गुप्ता, गजराज राव की जोड़ी
Next articleबिहार में फिल्म ‘सुपर-30’ हुआ टैक्स फ्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here