हर वर्ष इंटर में फेल होने वालों की बढ़ रही तादाद

0
825

न्यूज। आज एक बार फिर इंटर का रिजल्ट आ गया आैर सफल अभ्यर्थियों ने स्नातक में प्रवेश लेने की तैयारी शुरू कर दी है आैर फेल हुए अभ्यर्थियों ने सबक लेते हुए एक बार फिर आगे पढ़ाई की तैयारी शुरू करने का मन बना लिया, लेकिन इसमें खास यह है कि अगर आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ रही है। यूपी बोर्ड की 2019 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 23,52,049 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से कुल 16,47,919 परीक्षार्थी ही यह परीक्षा पास कर सके। इस तरह से 30 प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में फेल हो गए।

Advertisement

यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2015 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 27,64,277 परीक्षार्थी शामिल हुए थे आैर 24,55,496 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 11.17 था।
वर्ष 2016 की परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढकर 12.01 प्रतिशत हो गई आैर 2017 में ऐसे परीक्षार्थियों का प्रतिशत बढकर 17.38 पर पहुंच गया।

वर्ष 2018 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,04,093 परीक्षार्थी शामिल हुए थे आैर 18,86,050 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे। इस प्रकार से, वर्ष 2018 में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का प्रतिशत बढकर 27.57 पर पहुंच गया।
बताते है कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नई सरकार का गठन होने के बाद नकल विहीन परीक्षा पर विशेष जोर देने से उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में तेज गिरावट आई।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने बताया कि यूपी बोर्ड की 2019 की हाईस्कूल आैर इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,91,333 परीक्षार्थी शामिल हुए। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 28,39,284 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 22,73,304 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.07 रहा।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 8,354 आैर इंटरमीडिएट की परीक्षा 8,291 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई आैर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च, 2019 से 25 मार्च, 2019 तक 230 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ।
पांडेय ने बताया कि परिषद मुख्यालय आैर क्षेत्रीय कार्यालय-प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी आैर गोरखपुर में 28 अप्रैल, 2019 से 29 मई, 2019 तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल काम करेगा जहां 2019 की हाईस्कूल आैर इंटरमीडिएट की परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू व पाउडर में कैंसरकारी तत्व, बिक्री पर रोक
Next articleछत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री पीजीआई में भर्ती, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here