हाथरस भगदड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने में चोट और दम घुटने से हुई मौत का खुलासा

0
209

लखनऊ । प्रदेश में हाथरस में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ के पीड़ितों के शवों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी मौत सीने में चोट के कारण खून जमने, दम घुटने आैर पसलियों में चोट के कारण हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलराई गांव में एक धार्मिक समागम में भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद 21 शवों को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया।

Advertisement

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लोगों की मौत रक्त जमने, दम घुटने आैर पसलियों में चोट लगने के कारण हुई है।
उन्होंने बताया कि मथुरा, आगरा, पीलीभीत, कासगंज आैर अलीगढ आदि स्थानों के 21 लोगों के शव एस एन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लाए गए आैर डॉक्टरों की एक टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया।

मंगलवार रात को जैसे ही शव पोस्टमार्टम स्थल पहुंचने लगे, पीड़ितों के परिजन वहां जुटने लगे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous articleKGMU : एसिड अटैक में MBBS स्टूडेंट 10%और लड़की 5% बर्न
Next articleलक्षण हार्ट प्राब्लम के, निकला फेफड़े में ट्यूमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here