लखनऊ। मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं परिवार कल्याण से चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि अशोक कुमार प्रधान महासचिव,श्रवण सचान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्वेश पाटिल सचिव, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, कमल श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य, कपिल वर्मा, अध्यक्ष लखनऊ, अंशू सिंह कार्यकारिणी सदस्य, मंजू सिंह जनपद अध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ, लखनऊ ने औपचारिक मुलाकात आवास पर की।
इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने बृजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी प्रतिनिधियों ने उम्मीद की उनके दिशानिर्देश में स्वास्थ्य विभाग में आ रही अलग-अलग संवर्ग में दिक्कतों को निराकरण जल्दी कर लिया जाएगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी लोग एक जुट होकर स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखा है । खासकर कोरोना काल में सभी संवर्ग के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन रात ड्यूटी की और मरीजों का इलाज किया है।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से जल्द ही समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक हेतु समय के लिए अनुरोध किया गया।