एक छत के नीचे विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे इलाज के लिए मौजूद रहती है। न्यूरो, न्यूरो सर्जरी, आर्थोपैडिक, प्लास्टिक सर्जरी के अलावा गैस्ट्रोसर्जरी के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर जल्द ही ब्लड बैंक, बर्न यूनिट, नवजात शिशुओं की गहन चिकित्सा, डायलिसिस व कार्डियक यूनिट भी शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल राम नाईक मुख्य अतिथि होंगे –
यह जानकारी गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी अस्पताल के निदेशक मंडल के प्रमुख डा. वैभव खन्ना ने पत्रकार में दी। पत्रकार वार्ता में उनके साथ न्यूरो सर्जन डा. सुनील बिषेन, न्यूरो सर्जन हिमांशु, आर्थो सर्जन डा. संदीप कपूर आदि मौजूद थे। डा. वैभव ने बताया कि एक वर्ष पूरे होने पर पहली वर्षगांठ पर राज्यपाल रामनाईक मल्टी स्लाइस, सीटी स्कैन का उद्घाटन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल राम नाईक मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा पद्म श्री प्रो. मंसूर हसन, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद आदि गणमान्य व्यक्ति होंगे।
डा. संदीप कपूर ने बताया कि अस्पताल में घुटना व कू ल्हा प्रत्यारोपण, ज्वाइंट करेक्शन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय प्लास्टिक सर्जरी, माइक्रो व कास्मेटिक सर्जरी, जटिल लेप्रोस्कोपी सर्जरी भी की जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के राहत कोष से बजट स्वीकृत होने पर लगने इलाज भी किया जा रहा है।