–
वेतन विसंगति व ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की मांग की
लखनऊ। प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भेंट की। वेतन विसंगति और अन्तरजनपदीय ट्रांसफर पॉलिसी समेत दूसरे मुद्दों पर चर्चा की।
मांगों पर जल्द से जल्द विचार करने की गुहार लगाई। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र, गुलजारीलाल श्रीवास्तव, अटल प्रताप समेत अन्य पदाधिकारियों डिप्टी सीएम के आवास पर आकर भेंट की। नए साल की बधाई दी। करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि प्रदेश भर के सभी टीबी कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को बीमा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। संविदा कर्मचारी कम वेतन में अपने गृह जनपद से 300 से 500 किलोमीटर दूर रहकर काम कर रहे हैं। ऐसे में गृह जनपद में तबादला किया जाये। यही नहीं वर्षों से कर्मचारियों का वेतन भी नहीं बढ़ाया गया है। हर साल कम से कम 10 प्रतिशत वेतनवृद्धि की जाए।
बयान
कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कर्मचारी मेहनत से काम करें। टीबी को खत्म करने की दिशा में प्रयास करें। समय पर टीबी रोगियों की पहचान की जाये।
ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम