राजधानी में Corna संक्रमण है कि नहीं,ऐसे पता करने जा रहा स्वास्थ्य विभाग

0
716

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रसार की जांच के लिए एक बार फिर से फोकस सैपलिंग होने जा रही है। यह साप्ताहिक बाजार, मिठाई दुकानदार, धार्मिक स्थल के अलावा अन्य स्थानों का चयन किया जाएगा। जहां पर लोगों की आना जाना ज्यादा रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने फोकस सैपलिंग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मिल गयी है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से फोकस सैपलिंग के तहत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग आठ से दस हजार सैंपल एकत्र करके जांच के लिए भेजे जाएंगे।

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद ने बताया कि राजधानी में समय -समय पर शहर में कई बार फोकस सैपलिंग हो चुकी है। इन सभी में अभी तक कोरोना संक्रमण प्रसार के कोई भी संकेत नहीं दिखे हैं। उन्होंने बताया कि फोकस सैपलिंग में जो भी मरीज मिले थे। उनमें ज्यादातर मरीजों की यात्रा विवरण था। एक – दो केस ही फोकस सैपलिंग में इससे पहले निकल कर आये थे। डा. मिंिलंद ने बताया सोमवार से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में फोकस सैपलिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले दिन आटो-टेंपो व रिक्शा चालकों के सैंपल एकत्र करके जांच किए जाएंगे। इसके बाद धार्मिक स्थल, बाजार के शोरूम, मिठाई दुकानदार, साप्ताहिक बाजारों में नमूने लिए जाएंगे, जिसके बाद कोरोना के प्रसार की स्थिति साफ होगी।

Previous articleकोरोना से जंग जीत चुके 57 प्रतिशत इस बीमारी का शिकार
Next articleशरीर में कहीं का भी लम्बे समय का दर्द , ऐसे होगा फुर्र 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here