कोविड वैक्सिनेशन में हेल्थवर्कर व 65 वर्ष से अधिक उम्र को प्राथमिकता

0
760

 

Advertisement

 

न्यूज। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 का टीका तैयार हो जाएगा आैर सरकार ने सावधानीपूर्वक प्राथमिकता योजना तैयार की है जिसमें स्वास्थ्य कर्मी आैर 65 साल की आयु से अधिक के लोग सूची में सबसे ऊपर हैं।
हर्षवर्धन ‘फिक्की एफएलओ” द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। ”कोविड के दौरान आैर उसके बाद बदले स्वास्थ्य प्रतिमान”” विषयक वेबिनार में हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीका अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगा आैर अनुमान है कि अगले साल जुलाई-अगस्त तक 25-30 करोड़ लोगों के लिए 40-50 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 टीका तैयार हो जाएगा।”
हर्षवर्धन ने कहा, ” यह स्वाभाविक है कि टीका वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि स्वास्थ्य कर्मी, जो कोरोना योद्धा हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, फिर 65 साल से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। फिर 50-65 साल की आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद 50 साल से कम उम्र के लोग जिन्हें अन्य बीमारियां हैं।””
उन्होंने कहा यह विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निर्धारित किया जा रहा है। हमने इस बारे में विस्तृत, सावधानीपूर्वक योजना बनायी है। अगले साल मार्च-अप्रैल में हमें क्या करना है, हमने अभी से ही इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है।””
हर्षवर्धन ने कहा, “हमने कोविड-19 के खिलाफ एक एकीकृत प्रतिक्रिया प्रणाली भी शुरू की है आैर सभी प्रमुख टीकों के लिए क्लीनिकल ??परीक्षणों की मेजबानी भी करेंगे। करीब 20 टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं।”
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस घातक वायरस से छोटी-छोटी सावधानियां जैसे अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आैर हाथों की सफाई से बचाव कर सकता है।
सीरम इंस्टीट्यूट के ऑक्सफोर्ड टीके के तीसरे चरण का परीक्षण लगभग पूरा होने वाला है, जबकि भारत बायोटेक आैर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के स्वदेश में विकसित टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण शुरू हो गए हैं।

Previous articleसंक्रमण के नये मामलो की तुलना में स्वस्थ होने वालो की संख्या में कमी
Next articleयहां MBBS मेडिकोज सीख रहे है मार्शल आर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here