झांसी:एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
लखनऊ। प्रदेश के झांसी जिला प्रशासन ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नमामि गंगे अशोक कुमार के निधन पर गुरूवार को गहरा दु:ख व्यक्त किया।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने शोक संदेश में संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
एडीएम नमामि गंगे का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव ने बताया कि एडीएम को 10 सितंबर को शुगर का स्तर बढ़ा होने के कारण यहां साइलेंट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें यहां बुंदेलखंड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता भेज दिया गया था।
श्री यादव ने बताया कि अगले ही दिन उनका ऑपरेशन कर दिया गया था। ऑपरेशन के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था और वह 14 सितंबर को झांसी आ गये थे। एडीएम का पूरा परिवार झांसी में ही है। इसके बाद आज वह नियमित जांच के लिए लखनऊ गये थे। जांच कराते समय ही अस्पताल में उन्हें एक बार फिर से दिल का दौरा पड़ा , चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाये।