हेलमेट पहन कर काम कर कैडिंल मार्च निकाला आईएमए व रेजीडेंट डाक्टर ने

0
986

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ केजीएमयू व पीजीआई के रेजीडेंट डाक्टरों ने कैडिंल मार्च निकाल कर प्रदर्शन कि या। इसके साथ ही रेजीडेंट डाक्टरों ने हेलमेट पहन कर मरीजों का इलाज भी किया। बताते चले कि महाराष्ट्र में डाक्टरों पर ड¬ूटी के दौरान तीमारदारों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में तथा डाक्टरों के विरुद्ध गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी किये जाने के विरोध में राजधानी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) ने भी विरोध करना शुरु कर दिया है।

Advertisement

 

इसमें केजीएमयू व पीजीआई के रेजीडेंट डाक्टरों के साथ देते हुए अलग – अलग क्षेत्रों में कैंडिल मार्च करके जुलूस निकाला। जुलूस में रेजीडेंट डाक्टरों ने हेलमेट पहन रखा था।

महाराष्ट्र मेंडाक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में आईएमए पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उसके समर्थन में केजीएमयू व पीजीआई के रेजीडेंट डाक्टर भी आ गये है। केजीएमयू के रेजीडेंट डाक्टरों ने हेलमेट पहन कर मरीजों का इलाज किया। उनका हेलमेट पहनकर करने मरीज व तीमारदार दोनों हैरान परेशान रहे। शाम को रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने केजीएमयू से शहीद स्मारक तक कैडिंल मार्च निकाल कर शांति पूर्वक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ज्यादातर डाक्टर हेलमेट भी लगाये हुए थे। इसके अलावा पीजीआई के डाक्टरों ने हेलमेट पहन शांति पूर्वक परिसर में प्रदर्शन किया।

आईएमए के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। यदि कार्य के दौरान सुरक्षा नहीं मिलेगी तो गंभीर रोगियों एवं दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का इलाज प्रभावित होगा आैर यह समाज के लिए घातक होगा।

Previous articleआरएलबी हास्पिटल में संविदाकर्मियों की हड़ताल खत्म
Next articleप्राणि उद्यान का निरीक्षण – मंत्री ने जाना बाघ के भोजन का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here