हेपेटाइटिस बी का टीका दिल्ली में 100 फीसदी होना चाहिए – जैन

0
1126
Photo Source: israel21c.org

नयी दिल्ली – दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानलेवा हेपेटाइटिस बी का टीका प्रत्येक व्यक्ति को लगाए जाने पर आज जोर दिया, ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके।

Advertisement

हर किसी को यह टीका लगाया जाना चाहिए –

जैन ने कहा कि एक भी व्यक्ति को यह टीका नहीं लग पाने से इस रोग के उन्मूलन पर उसका नकारात्मक असर पड़ेगा।  उन्होंने यहां हेपेटाइटिस बी जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में हेपेटाइटिस का टीका सिर्फ 70 …80 फीसदी लोगों को लगाया जाता है। इसे 100 फीसदी होना चाहिए। यहां तक कि 90 फीसदी भी पर्याप्त नहीं होगा। हर किसी को यह टीका लगाया जाना चाहिए। यदि हर कोई समर्थन करे तो हम दो साल में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट आफलिवर एंड बाइलेरी साइंसेज आईएलबीएस ने किया था।

News Source: भाषा

Previous articleपिछले दशक में कैंसर के मामलों में 33 फीसदी की वृद्धि – अध्ययन
Next articleकेजीएमयू रेजीडेंट डाक्टर्स ने शुरू की गांधीगिरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here