हेपेटाइटिस हाई रिस्क ग्रुप के लिए पीजीआई में मुहिम

0
826

लखनऊ । पीजीआई हाई रिस्क ग्रुप को हेपेटाइटिस से बचाने के लिए मुहिम शुरू करेगा। संस्थान के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के प्रमुख प्रो. वीए सारस्वत ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, वेस्ट मैनजमेंट वर्कर, एचआईवी ग्रस्त, इम्यूनोथिरेपी सहित अन्य में हेपेटाइटिस का बी व सी की अधिक आशंका रहती है। इस लिए इनके बचाव के लिए सभी अस्पतालों को अभियान शुरू करना चाहिए।

Advertisement

संस्थान ने अपने हेल्थ केयर वर्कर के लिए हेपेटाइटिस का कंट्रोल सेल शुरू किया है। इसी तर्ज पर राजधानी के दूसरे अस्पताल, निजी अस्पताल को शुरू करने के लिए एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। नर्सिग होम एसोसिएशन के डा. जीसी मक्कड़ और डा. अनूप अग्रवाल, मेडिकल विवि के डा. हिमांशु, पीएमएस के डा. ओंकार यादव सहित कई लोगों पीजीआई पहुंच कर कार्यक्रम शुरू पर रुचि दिखायी है।

प्रो.सारस्वत ने कहा कि हमने पहले अपने घर को ठीक करने के लिए कंट्रोल सेल शुरू किया। एक साल में 2030 कर्मचारियों का डाटा तैयार किया है अब इनमें एंटी एचबीएस स्तर देख कर आगे बचाव की योजना पर काम करेंगे।

Previous articleडेंटल शो होगा कुछ खास…..
Next articleनौकरी के नाम पर बापू भवन की अधिकारी डकार गयी लाखों रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here