अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उनकी पहली वाइफ

0
754

 

Advertisement

 

 

न्यूज। फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद उनकी पूर्व पत्नी आैर फिल्म एडिटर आरती बजाज समर्थन में आ गयी है। इसके अलावा फिल्म जगत से अभिनेत्री तापसी पन्नू, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चावला आैर निर्देशक अनुभव सिन्हा उनके समर्थन में आए हैं। कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं।
घोष ने शनिवार को ट्विटर पर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर” के निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसे कश्यप ने ‘निराधार” करार दिया। घोष (30) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने ट्वीट में टैग किया था आैर उनसे फिल्मकार के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।
कश्यप की पूर्व पत्नी बजाज ने कहा कि फिल्मकार वैसे इंसान हैं जो अपने यहां महिला कर्मियों के लिए काम का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करते हैं।
बजाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ”अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना आैर उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें। मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं।”
उन्होंने कहा कि दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है आैर दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। बजाज ने कहा कि अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती।
घोष के आरोप को ‘घटिया’ हथकंडा करार देते हुए बजाज ने कश्यप से कहा कि वह गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखें। उन्होंने कहा, ”अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया आैर फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही उनका स्तर है। हमेशा ऊंचाई पर रहें आैर अपनी आवाज उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं। कश्यप के साथ ‘मनमर्जियां’ में काम कर चुकीं तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि फिल्मकार सबसे बड़े नारीवादी हैं। वहीं, अनुभव सिन्हा ने कहा कि मीटू उत्पीड़ित महिलाओं की आवाज का आंदोलन है आैर इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
नेटफ्लिक्स सीरिज ‘सैक्रेड गेम्स’ में कश्यप के साथ काम कर चुकीं सुरवीन चावला ने कहा कि निर्देशक के खिलाफ आरोप ‘अवसरवादिता’ है। उन्होंने कहा कि कश्यप का काम इस आरोप से बड़ा है।
कश्यप के साथ लघु फिल्म ‘छुरी’ में काम कर चुकीं टिस्का चोपड़ा ने कहा कि फिल्मकार प्रतिभा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं, चाहे वह महिला हो या पुरुष।
इससे पहले, घोष के आरोप के बाद कश्यप ने रविवार को ट्वीट किया, ”क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं । मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि आैरत होते हुए दूसरी आैरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं ।

Previous articleकोविड से 13 की डेथ
Next articleकर्मचारियों पर आरोप सिद्ध ना होने पर कार्यवाही शून्य करें अन्यथा होगा आंदोलन: प्रदीप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here