यहां महिलाएं कर रहीं natural paints का निर्माण, बन रही self-reliant

0
669

*सक्सेस स्टोरी: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योगी सरकार दिखा रही स्‍वावलंबन की राह*

Advertisement

*यूपी के बंदायू में महिलाएं कर रहीं प्राकृतिक पेंट का निर्माण,प्रदेश सरकार बना रही महिलाओं को आत्मनिर्भर*

*पंचायत भवन से लेकर प्राथमिक स्‍कूलों में किया जा रहा प्राकृतिक पेंट*

 

 

 

 

 

 

लखनऊ।यूपी की महिलाओं को स्‍वावलंबी बनाने के उद्देश्‍य से प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश की महिलाओं को सशक्‍त और आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए बंदायू जिले में प्रदेश सरकार की ओर से एक नई पहल की गई है। जिससे स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। प्रदेश सरकार की ओर से एनआरएलएम, मनरेगा और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्‍वयं सहायता समूह की महिलाएं प्राकृतिक पेंट का निर्माण कर रहीं हैं। जिससे प्रतिमाह पांच से आठ हजार की आय का सृजन कर पा रही हैं।

 

 

 

स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी से बनाए जा रहे प्राकृतिक पेंट पूरे तौर पर इको फ्रेंडली है। जिसमें एक तिहाई गाय के गोबर का प्रयोग किया गया है। ऐसे में गौशालाओं, महिलाओं संग अन्‍य को भी आय के नए अवसर मिले हैं। बंदायू में एसएचजी महिलाओं ने 40 दिनों के भीतर 40,000 लीटर डिस्टेंपर पेंट का निर्माण किया और 350 एसएचजीएस के बीच वितरित करने के लिए 8 लाख रुपये की कमाई हुई। इसके साथ ही पुरुष कर्मचारी को मासिक वेतन के रूप में प्रत्येक को 9,000 रुपए दिए जाते हैं वहीं गौशाला के देखभाल करने वालों को पेंट फैक्ट्री से कुल वेतन के रूप में 14,400 रुपए दिए जाते हैं।

 

 

 

 

*पंचायत भवन से लेकर प्राथमिक स्‍कूलों में किया जा रहा प्राकृतिक पेंट*

इस प्राकृतिक पेंट से प्राथमिक जूनियर स्‍कूल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी और सरकारी कार्यालयों में रंगाई पुताई की जा रही है। बंदायू की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि स्‍वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्‍मनिर्भर बन रही है। महिलाओं द्वारा ये पेंट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में उनको नए रोजगार के अवसरों संग यूपी इको फ्रेंडली कार्यक्रम को बढ़ावा देने की राह में आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने बताया कि जल्‍द ही स्थानीय व्‍यापारी भी इस पेंट के प्रयोग को बढ़ानें में अपनी भागीदारी देंगे। प्रतिमाह 45 हजार लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्‍पादन किया जा रहा है। इस प्राकृतिक पेंट के लिए एमओयू पर चर्चा की जा रही है। मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के हर जिले में इस प्राकृतिक पेंट के प्रचार प्रसार और निर्माण कराने के आदेश दिए हैं।

Previous articleलोहिया संस्थान & गोरखपुरBrdकालेज के ट्रॉमा का होगा विकास
Next articleGood news: ब्लड रिलेशन में प्रापर्टी ट्रांसफर में स्टांप ड्यूटी माफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here